क्या कभी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे इजरायल के पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू?

My Bharat News - Article israel prime minister benjamin netanyahu 1568819684

इजरायल के पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की अब चुनाव ना लड़ पाने की खबर सामने आ रही है । बेंजामिन नेतन्याहू ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिसमें बताया जा रहा है कि वह राजनीति छोड़ने को मजबूत हो रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन पर लगे आरोपों को इस समझौते के तहत सुलझाया जाएगा। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि वह लिकुड पार्टी के नेता बने रहेंगे।

My Bharat News - Article navbharat times 4

बता दें कि नेतन्याहू 2009 से 2021 तक इजरायल के पीएम रहे हैं। उन पर रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वास भंग करने का मुकदमा चल रहा है। हमेशा से ही खुदपर लगे आरोपों  से उन्होंने इनकार किया है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंजामिन नेतन्याहू पर लगे आरोप अगर साबित होते हैं तो उन पर सात सालों तक चुनाव लड़ने पर बैन लगाया जा सकता है।

नेतान्याहू ने कहा है कि हाल के दिनों में मीडिया में झूठे दावे छापे गए हैं कि आरोपों को लेकर समझौता कर रहा है। यह एकदम गलत है। मैं लिकुड पार्टी से जुड़ा हुआ हूं और पार्टी को लीड करता रहूंगा। 

My Bharat News - Article images 7

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि नेतान्याहू पर जारी ट्रायल अभी कई महीनों तक चल सकते हैं। और इसमें अगर अपील प्रक्रिया को जोड़ दिया जाए तो सालों लग सकते हैं।