कौन सी अदा और गीत है नीतू कपूर के दिल के करीब? क्या ऋषि आज भी नीतू को याद आते है।

My Bharat News - Article 22533536 b6f2 4164 8b6c d892a0cc7286

My Bharat News - Article 22533536 b6f2 4164 8b6c d892a0cc7286

रणबीर कपूर से जुड़ी कई बातें शेयर कीं. नीतू ने बताया कि ऋषि के पसंदीदा सीन, गाने और फिल्म कौन-सी हैं. नीतू ने कहा कि ऋषि के साथ उनकी फिल्म ‘खेल खेल में’ उन्हें बहुत पसंद है.

नीतू कपूर ने बताए ऋषि के फेवरेट रोल
खुल्लम खुल्ला गाना है नीतू का फेवरेट
ऑन-स्क्रीन या ऑफ-स्क्रीन ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी हर किसी को बेहद पसंद आई है. दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे लवेबल जोड़ी में शुमार है. इनकी लव -स्टोरी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, और आज भी फैन्स के बीच इनका क्रेज बरकरार है. वहीं, लोग इस जोड़ी से जुड़ी हर अपडेट्स को जानने के लिए बेकरार रहते हैं. अब ये तो आपको पता ही है कि नीतू और ऋषि ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. लगभग सभी फिल्में हिट साबित हुई हैं. ऐसे में जुगजुग जियो फिल्म प्रमोशन के दौरान जब मीडिया ने नीतू से जानने की कोशिश की कि ऋषि के साथ उनके पसंदीदा कैरेक्टर्स या फिल्म कौन से हैं तो देखें एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया.

नीतू को पसंद है ऋषि की फिल्म का ये रोल
यूं तो ये चूज कर पाना बेहद मुश्किल होगा कि ऋषि कपूर की सबसे अच्छी फिल्म या कैरेक्टर कौन सा है, लकिन जब नीतू कपूर से हमने ये सवाल किया तो वो बोलीं- ‘बहुत सारे. कर्ज, लैला मजनू…’, इसी बीच अनिल कपूर ने कहा ‘प्रेम रोग’ तो नीतू ने झट से उनकी बात से सहमति जताई. वहीं जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि ऋषि के साथ किया कौन-सा गाना उनका फेवरेट है तो नीतू ने कहा- मुझे फिल्म ‘खेल खेल में’ का ‘खुल्लम खुल्ला’ गाना बहुत प

वहीं सवाल जवाब के दौर में जब नीतू से जानना चाहा कि ऋषि कपूर के साथ किया उनका फेवरेट सीन कौन-सा है तो एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब देते हुए कहा- ‘खेल-खेल में फिल्म का ही एक सीन है जहां खुल्लम खुल्ला गाने से पहले हमें ड्रिंक करता दिखाया जाता है. वो बहुत मजेदार सीन था.’ इस दौरान नीतू से रणबीर के बारे में भी पूछा गया कि उनकी कौन-सी फिल्म उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है, जिसपर एक्ट्रेस ने रॉकस्टार, बर्फी फिल्म को अपना फेवरेट बताया.

नीतू कपूर ने 9 साल बाद फिल्म जुगजुग जियो से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. फिल्म रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन 72 करोड़ रुपये हो गया है. इस फिल्म में नीतू कपूर के साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं.