गोंडा- घने कोहरे के चलते सोमवार को राजगढ़ गांव से चलने वाली एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर दुबहा बाजार पुल के पास पलट गई। सुबह सड़कों पर आवागमन कम होने के कारण जानमान की क्षति नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस चालक व परिचालक के अलावा बस में कोई नही था। चालक व परिचालक को हल्की चोटें आई हैं।
बस चालक मुन्ना लाल पंडित ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब घने कोहरे के बीच दो महिलाएं सामने आ गई जिन्हें बचाने के लिए बस पुल के आगे तीव्र मोड़ पर सड़क से नीचे जाकर पलट गई। हालांकि बस मे कोई यात्री नही था।
चालक के मुताबिक बस प्रतिदिन राजगढ़ दुबहा होते हुए बिशेश्वरगंज के रास्ते यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए जाती है।
Leave a Reply
View Comments