
जून के आखिर में केतकी को जमानत मिली है, जिसके बाद अब केतकी एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। केतकी का कहना है कि उनके साथ ठाणे जिले की जेल में छेड़छाड़ की घटना हुई।
‘जेल में छेड़छाड़ हुई, मुझे पीटा गया, जहरीली स्याही फेंकी गई’: अभिनेत्री केतकी चितले
मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Ketaki Chitale) बीते कुछ वक्त से काफी चर्चा में बनी हुई थीं मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Ketaki Chitale) बीते कुछ वक्त से काफी चर्चा में बनी हुई थीं। केतकी चितले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। जून के आखिर में केतकी को जमानत मिली है, जिसके बाद अब केतकी एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। केतकी का कहना है कि उनके साथ ठाणे जिले की जेल में छेड़छाड़ की घटना हुई।
जेल में हुई छेड़छाड़, पीटा गया
वरिष्ठ नेता शरद पवार के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार की गई मराठी अभिनेत्री केतकी चितले ने दावा किया कि उसके साथ ठाणे जिले की जेल में छेड़छाड़ की घटना हुई। विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तार होने के एक महीने से अधिक समय बाद अदाकारा को पिछले महीने के अंत में जमानत मिली थी। केतकी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘जब मैं जेल में थी तब मेरे साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। मुझे पीटा गया और मुझ पर कुछ काली जहरीली स्याही फेंकी गई।’
Leave a Reply
View Comments