भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल गुरुवार को मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए. अब इस शादी समारोह की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक लेते हुए अक्षर पटेल ने आखिरकार शादी रचा ही ली. गुरुवार को उन्होंने मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए.

अक्षर और मेहा ने तो अब तक शादी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है लेकिन अब इस कपल के कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मेहंदी, हल्दी, संगीत सेरेमनी से लेकर सात फेरों तक के कई फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

तस्वीरों में अक्षर और मेहा नक्काशीदार सफेद रंग के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. यहां अक्षर पारंपरिक पगड़ी बांधे दिखाई दे रहे हैं.

मेहा भी शादी के जोड़े में बेहद प्यारी लग रही हैं. बता दें कि मेहा पटेल एक डायटिशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर डाइट प्लान शेयर करती रहती हैं.

शादी की रिसेप्शन पार्टी के दौरान की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. इस तस्वीर में अक्षर और मेहा भारतीय क्रिकेटर जयदेव उनादकट के साथ नजर आ रहे हैं.
Leave a Reply
View Comments