केएल राहुल के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल बने दूल्हा, खूब पसंद किया जा रहा दोनों का लुक

My Bharat News - Article पटेल

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल गुरुवार को मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए. अब इस शादी समारोह की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं.

My Bharat News - Article image 28
अक्षर पटेल ने मेहा पटेल संग लिए सात फेरे

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक लेते हुए अक्षर पटेल ने आखिरकार शादी रचा ही ली. गुरुवार को उन्होंने मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए.

My Bharat News - Article image 29

अक्षर और मेहा ने तो अब तक शादी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है लेकिन अब इस कपल के कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मेहंदी, हल्दी, संगीत सेरेमनी से लेकर सात फेरों तक के कई फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

My Bharat News - Article image 30

तस्वीरों में अक्षर और मेहा नक्काशीदार सफेद रंग के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. यहां अक्षर पारंपरिक पगड़ी बांधे दिखाई दे रहे हैं.

My Bharat News - Article image 31

मेहा भी शादी के जोड़े में बेहद प्यारी लग रही हैं. बता दें कि मेहा पटेल एक डायटिशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर डाइट प्लान शेयर करती रहती हैं.

My Bharat News - Article image 32

शादी की रिसेप्शन पार्टी के दौरान की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. इस तस्वीर में अक्षर और मेहा भारतीय क्रिकेटर जयदेव उनादकट के साथ नजर आ रहे हैं.