प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इसी साल जनवरी में बेटी के पेरेंट्स बने हैं। गुरुवार को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी के नाम का भी खुलासा हुआ है। इस कपल ने अपनी बटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा था।
वहीं अब प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में इस साल यानी 2022 को खास बताया है। उन्होंने कहा कि ये साल लाइफ में चेजिंग ईयर की तरह है। इसी दौरान उन्होंने अपने प्लान्स, बचपन के वेकेशन और अपना 40वां जन्मदिन कैसे सेलिब्रेट करेंगी इसको लेकर भी कई सारी बातें की।

इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा को आई बचपन की याद
इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा को बचपन की याद आई। उन्होंने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने को भी याद किया। उन्होंने बताया कि जब बचपन में हम छुट्टियां मनाने जाते थे तो पापा डॉ. अशोक चोपड़ा (जो अब इस दुनिया में नहीं है) मेरे लिए डिक्की में एक स्पेशल जगह बनाते थे। जहां मैं गद्दे और कंबल के साथ छुपकर बैठ जाती थी। वो मेरे लिए बहुत खास जगह होती थी। ट्रैवल एंड लीजर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया- ये मेरे लिए रियल में लाइफ को बदलने वाला साल है।
18 जुलाई को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी प्रियंका
यह मेरी लाइफ का अगला दशक है। मुझे नहीं पता हम अभी क्या करने जा रहे है। उन्होंने बताया- मुझे अभी नहीं पता की हम क्या करने वाले हैं क्यूंकि मेरे पति और मैं एक-दूसरे का बर्थडे सेलिब्रेट करने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन मैं जानती हूँ की मैं किस स्टेट ऑफ़ माइंड में रहना चाहती हूँ। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा 18 जुलाई को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। पिछले 2 साल से अपने देश नहीं आई प्रियंका चोपड़ा ने कहा- मैं इंडिया जाने के लिए बहुत बेताब हो रही हूँ। भारत एक बहुत ही विविध संस्कृतियों वाला देश है जहां हर एक स्टेट का अपना एक अलग कल्चर है और भाषाएँ हैं। यही वजह है की भारत आने को लेकर मुझे ऐसा लगता है कि एक नए देश जा रही हूँ। जब भी मैं भारत में होती हूँ तो मैं इस बात का ख्याल ज़रूर रखती हूँ की मैं कुछ समय निकालकर छुट्टी लूँ और सफ़र करूँ।
Leave a Reply
View Comments