कारागार मंत्री की गाड़ी हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे सुरेश राही

My Bharat News - Article मंत्री हादसे का शिकार

गोरखपुर- लखनऊ से देवरिया जा रहे प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही की गाड़ी रविवार दोपहर करीब दो बजे सहजनवां थाना चौराहे के पास हाईवे पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में मंत्री को मामूली खरोंच आई है। थानाध्यक्ष ने अपनी गाड़ी से मंत्री को होटल पहुंचाया, जहां कुछ देर रुकने के बाद वह फ्लाइट से वापस लखनऊ चले गए। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री सुरेश राही लखनऊ से विभागीय वाहन से देवरिया किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। दोपहर करीब दो बजे गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर सहजनवां थाना चौराहा के पास फुट ओवरब्रिज के नीचे ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते मंत्री जिस गाड़ी में बैठे थे वह ट्राली से टकरा गई।

साथ ही काफिले में शामिल एक अन्य गाड़ी भी ट्राली से भिड़ गई। दुर्घटना में मंत्री को मामूली खरोंच आई है। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे की जानकारी होने पर एसओ सहजनवां नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव तुरंत मौके पर पहुंचे और मंत्री को अपनी गाड़ी से लेकर एक होटल में गए।

होटल में थोड़ी देर विश्राम करने के बाद मंत्री दूसरी गाड़ी से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे और फ्लाइट से लखनऊ चले गए। सहजनवां थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली का चालक हिरासत में लिया गया है। हादसे के संबंध में तहरीर नहीं मिली है।