बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। इस बार उन्होंने अपने पति विक्की कौशल के साथ एक फोटो शेयर की जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। विक्की और कटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को शादी रचाई थी। शादी के बाद ये कपल लगातार सुर्खियों में हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करता रहता हैं।

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। कुछ ही देर पहले कटरीना कैफ ने अपने पति विक्की संग एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में ये कपल स्विमिंग पूल में एक दूसरे को गले लगाए हुए नज़र आ रहें है। कटरीना कैफ जहां वाइट कलर का स्विमसूट पहनी हुई नज़र आ रहीं हैं तो वहीं विकी कौशल इस फोटो में शर्टलेस नज़र आ रहे हैं।

इस तस्वीर ने इंस्टाग्राम पर जैसे आग ही लगा दी है। कमेंट सेक्शन में कटरीना कैफ की ये फोटो देखकर लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- ‘विकी कौशल कह रहा है, जलते रहो बच्चों। मैं तो कटरीना ले गया।’ कमेंट सेक्शन में एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये कपल कमाल लग रहा है।’

कटरीना और विक्की साथ में बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रहें हैं। फैन्स दोनों की फोटोज़ का इंतज़ार करते रहतें हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों के पास ही प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है। विकी कौशल जल्द ही फिल्म गोविंदा नाम मेरा और द ग्रेट इंडियन फैमिली जैसी फिल्मों में काम करते नज़र आएंगे। वहीं कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर-3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में कटरीना कैफ और सलमान खान एक साथ नज़र आएंगे।
Leave a Reply
View Comments