एक बार फिर हॉलीवुड बॉलीवुड का मुकाबला , हर बार की तरह हॉलीवुड आगे।

My Bharat News - Article 56bf8f6f 2f30 4324 9a19 547810b3cd56

22 में रिलीज हुई हिंदी फिल्में जहां पहले दिन 15 करोड़ का आंकड़ा छूने में नाकामयाब रहीं वहीं इस हफ्ते रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘थॉर : लव एंड थंडर’ ने पहले दिन 25 करोड़ की कमाई करके हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीवालों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। दरअसल, अभी तक साल पहले छह महीनों में बॉक्स ऑफिस पर करीब 2000 करोड़ के कलेक्शन से सिनेमावाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इंडस्ट्रीवालों को कोरोना के बाद दर्शकों की वापसी को लेकर काफी संशय था, लेकिन 11 फरवरी से खुले सिनेमाघरों में महज साढ़े चार महीने में 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई ने इंडस्ट्रीवालों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। हालांकि चिंता की बात यह है कि इसमें बॉलीवुड से ज्यादा कमाई हॉलीवुड और साउथ की हिंदी में डब हुई फिल्मों से हुई है। यही वजह है कि अब इंडस्ट्रीवालों को आने वाले दिनों में भी हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं।

इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि आजकल दर्शकों की पसंद काफी बदल गई है। यही वजह है कि उन्हें किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले ही पता होता है कि उन्हें क्या देखना है। यही वजह है कि जहां ‘जुग जुग जियो’ जैसी हिंदी फिल्मों के शो दर्शक नहीं होने के चलते कैंसल होने की नौबत आ गई, वहीं ‘थॉर : लव एंड थंडर’ के शो हाउसफुल जा रहे हैं।

ps1
फिल्म Ponniyin Selvan 1 के पोस्टर

Thor Love and Thunder Box Office: पहले दिन ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ने की तगड़ी कमाई, बनी 5वीं सबसे बड़ी फिल्म

हॉलीवुड का दिखेगा दम

My Bharat News - Article 56bf8f6f 2f30 4324 9a19 547810b3cd56