कहते हैं बेटी होती है घर की लक्ष्मी सबको होता है उस पर गर्व, बेटी का जन्मदिन घर में लाता है. खुशियों का पर्व बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शबाब हाशिम ने अपनी बेटी मायरा का 7वां जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मनाया. इस खास मौके पर उनके साथ शहर की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं. तो वहीं मायरा के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने मायरा को ढेर सारी बधाई देते हुए उनके हमेशा खुश और स्वस्थ होने की दुआ की. जन्मदिन के मौके पर बेहद प्यारी और क्यूट सी मायरा अपने पापा शबाब हाशिम के साथ इस खुशी के पल को हर तरह से एंजॉय करती दिखी. आपको बता दें कि, मायरा के जन्मदिन पर एक्टर शबाब हाशिम हर साल गरीबों और जरूरतमंदो की मदद कर उनको भोजन कराने की व्यवस्था और ठंड से बचने के लिए कंबल भी दान करते हैं, इसके अलावा वो गरीब बच्चों और अनाथालयों के बच्चों को भी गिफ्ट देते हैं.
बॉलीवुड एक्टर शबाब हाशिम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर मायरा के साथ खेलते हुए और साथ में घूमने की कई जगहों के वीडियो शेयर करते रहते हैं और उनके इन वीडियो पर फैंस पापा और पापा की परी की जमकर तारीफ करते देखे जाते हैं. मायरा के जन्मदिन के कुछ दिनों पहले से ही एक्टर शबाब हाशिम ने बेटी मायरा के ऐसे कई सारे वीडियो शेयर किए उन वीडियो पर उनके फैंस ने खूब सारे लाइक्स और कमेंट्स भी किए थे.
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा जैक्लीन फर्नांडीज ने मायरा को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपना ढेर सारा प्यार दिया. एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी मायरा को जन्मदिन की बधाई दी, मशहूर कोरियोग्राफर सलीम मर्चेंट ने भी मायरा को इस खास दिन के मौके पर उन्हें बधाई दी. इसके अलावा टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आस्था अग्रवाल ने मायरा को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी. मशहूर एक्टर शक्ति अरोड़ा ने मायरा को जन्मदिन की बधाई देते हुए ईश्वर से मायरा को हमेशा खुश रखने और यूं ही मुस्कुराते रहने की दुआ की.
टीवी के फेमस सीरियल कुंडली भाग्य की खूबसूरत एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने भी मायरा को जन्मदिन की बधाई देते हुए सभी सपनों को पूरा होने की दुआ की,बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और न्यूज एंकर शैफाली बग्गा ने मायरा को उनके खा जन्मदिन के मौके पर अपनी ढेर सारी बधाईयां दी. मायरा को जन्मदिन की बधाई देने वालों में बॉलीवुड की कई और बड़ी हस्तियां शामिल रहीं जिनमें एक्टर बख्तियर ईरानी, आशीष मेहरोत्रा एक्ट्रेस भूमिका गुरूंग, किशोरी साहाने और फ्लोरा सैनी ने भी मायरा को ढेर सारी बर्थ डे विशेज देकर उनके इस खास दिन को और ज्यादा खास बनाया.
Leave a Reply
View Comments