ऋषि कपूर के निधन के दो साल बाद ओटीटी पर रिलीज होगी उनकी आखिरी फिल्म, फैंस ने की थिएटर में रिलीज करने की मांग।

My Bharat News - Article 4932 honouring the legacy of the late rishi kapoor amazon prime announce his last film sharmaji namkeen

बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। अपनी बीमारी के चलते ऋषि कपूर फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं कर पाए थे, जिसके बाद उनका किरदार परेश रावल ने निभाया और फिल्म पूरी हुई। दिग्गज अभिनेता ने 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। तभी से फैंस को उनकी आखिरी फिल्म के आने का इंतजार था।

My Bharat News - Article Rishi Kapoor Paresh Rawal 1

फरहान अख्तार ने फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा कि आ रहे हैं शर्माजी, हमारी लाइफ में लगाने तड़का। 31 मार्च को होगा वर्ल्ड प्रीमियर। इस पोस्ट के आते ही ऋषि कपूर के फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। किसी ने लिखा कि ऋषि जी फिर से जिंदा हो गए तो एक यूजर ने लिखा कि प्लीज इसे थिएटर में रिलीज करो। फैंस आखिरी बार ऋशि कपूर को थिएटर में देखना चाहते हैं।

ऋषि कपूर के साथ इस फिल्म में सतीश कौशिक, जूही चावला, तारुक रैना, सुहैल नय्यर, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार मुख्य भूमिका निभाएंगे। 31 मार्च को ऐमजॉन प्राइम वीडियो वर्ल्ड वाइड पर फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर हितेश भाटिया हैं। इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हनी तेहरान और अभिषेक चौबे के साथ मिलकर प्रड्यूस किया है।

आपको बता दें की यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें एक ही किरदार को दो दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और परेश रावल निभाते नज़र आएंगे। जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो ऋषि कपूर की तबियत बिगड़ गई थी, जिस वजह से उन्होंने बाकी बची फिल्म की शूटिंग नहीं की थी।

फिल्म की कहानी एक रीटायर हुए व्यक्ति की कहानी है, जो महिला के किटी सर्किल में शामिल होकर कुकिंग को लेकर जुनूनी हो जाता है। यह सेल्फ-रेयलाइज़ेशन और खुद को तलाशने की दिलचस्प और दिल छू लेने वाली कहानी हैं।

बता दें कि ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया। उनके निधन के लगभग 2 साल बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।