उन्नाव जिले के गंजमुरादाबाद में टिटनेस रोग से मुक्ति का टोटका करने के चक्कर में दुधमुंहे बच्चे को लेकर एक युवक कानपुर-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन के आगे खड़ा हो गया। इससे अफरातफरी मच गई। इस दौरान करीब पांच मिनट तक ट्रेन हाल्ट स्टेशन पर रुकी रही। काफी समझाने के बाद युवक को रेल ट्रैक से दूर किया गया।
कानपुर से बालामऊ जा रही बालामऊ-कानपुर पैसेंजर सुबह 9:40 बजे नगर के रेलवे हॉल्ट पर रुकी। जैसे ही ट्रेन चलने को हुई तभी एक युवक अपना दुधमुंहा बच्चा गोद में लेकर ट्रैक पर खड़ा हो गया। चालक तथा अन्य लोगों ने युवक को ट्रैक से हटने की चेतावनी दी। उसने बताया कि उसके बेटे को टिटनेस है।
उसको लोगों ने बताया है कि यह बीमारी ट्रेन की तेज आवाज से दूर हो जाएगी। चालक ने कई बार हार्न बजाया और उसे समझाकर ट्रैक से दूर किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि टिटनेस को गांवों में जमोगा बोलते थे। युवक ने किसी भ्रांति के चलते ऐसा किया होगा।
Leave a Reply
View Comments