ईद के मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में पूरे बी टाउन ने हिस्सा लिया था। ‘बिग बॉस’ सीजन 13 में दिखी शहनाज़ गिल भी पार्टी में पहुंची थीं। ‘बिग बॉस’ के बाद से ही शहनाज़ की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर शहनाज़ और सलमान खान के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह बड़े ही प्यार से सलमान से कहती नज़र आ रही हैं कि वह कार तक उन्हें छोड़ कर आए। दोनों की ये क्यूट बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है।
शहनाज़ जब सलमान से मिलीं तो दोनों के क्यूट मोमेंट्स सामने आए।कभी शहनाज़ सलमान के गले लगकर उनसे मस्ती मजाक करती नज़र आईं तो कभी दोनों खूब बातचीत करते दिखे। इतना ही नहीं, जब पार्टी से जाने का टाइम हुआ तो शहनाज़ सलमान का हाथ पकड़कर उन्हें अपनी कार तक ले गईं और कहा चलो मुझे ड्रॉप करके आओ।
इसके बाद उन्होंने सबसे कहा, देखिए सलमान खान सर मुझे छोड़कर आने लग रहे हैं। दोनों के इन क्यूट मोमेंट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और फैन्स इनकी केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज़, सलमान खान के प्रोडक्शन की अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। सलमान ने ही शहनाज़ को फिल्म के लिए अप्रोच किया है और उन्हें ये तक कहा है कि वो जितनी चाहें उतनी अपनी फीस तय कर सकती हैं। फैन्स काफी एक्साइटेड हैं शहनाज़ गिल को बड़े पर्दे पर देखने के लिए।
Leave a Reply
View Comments