बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में अपना 25वा बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान इरा ने बिकनी पहनी हुई थी। तस्वीरों से साफ़ समझ आ रहा है की इरा अपने जन्मदिन पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ पूल पार्टी एन्जॉय कर रहीं थी। स्टार किड ने अपने खास दिन का जश्न अपने माता-पिता आमिर खान और रीना दत्ता के साथ बनाया था।
इस सेलिब्रेशन के दौरान किरण राव और जुनैद खान भी मौजूद थे। वहीं इरा के बर्थडे बैश में उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे भी नजर आए। इस दौरान इरा खान को अपने पापा आमिर खान के साथ बिकिनी में देख ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसे में अब सिंगर सोना महापात्रा ने इरा खान को सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स की क्लास लगाई है।
लोकप्रिय गायिका सोना महापात्रा अब इरा खान के समर्थन में सामने आई हैं और उन्होंने इरा की आउटफिट पर कमेंट करने वाले लोगों को लताड़ लगाई है। सोना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘इरा खान की पसंद की ड्रेस के बारे में नाराजगी जताने वाले या उन्हें आमिर खान ने क्या कहा, क्या किया या क्या नहीं, से लिंक कर रहे हैं। कृपया ध्यान दें वह 25 वर्ष की है। वो एक फ्री सोच वाली एडल्ट महिला है। ये उनकी पसंद है। इसके लिए उन्हें अपने पिता की परमिशन की आवश्यकता नहीं है।’
आपको बता दें की यह पहली बार नहीं है जब ट्रोलर्स ने इरा को ट्रोल किया है। इससे पहले भी ट्रोलर्स ने इरा को उनकी ईद पर पहनी ऑउटफिट के लिए ट्रोल किया था।
Leave a Reply
View Comments