बॉलिवुड के न्यूलीवेड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की 16 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी हुई। इस पार्टी में बॉलिवुड के तमाम बड़े सेलेब्स का जमावड़ा लगा। ये पार्टी भी रणबीर कपूर के घर वास्तु अपार्टमेंट में रखी गई। इस पार्टी में सबसे ज्यादा महफिल जिसने लूटी वह थीं तारा सुतारिया। बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ तारा सुतारिया इस रिसेप्शन बैश में पहुंची। उन्होंने अपने ग्लैमरस अवतार से हर किसी को अट्रैक्ट किया। सोशल मीडिया पर उनकी ढेर सारी वीडियो और फोटो सामने आईं जिसमें वह हॉट लुक में नज़र आईं।

तारा सुतारिया के लुक की बात करें तो वह गोल्डन शिमरी वन पीस ड्रेस में नज़र आईं। इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में वह बेहद खूबसूत लग रही थीं। उनका हेयरस्टाइल से लेकर हॉट लुक सबकुछ जबरदस्त रहा। उनके वीडियो और फोटोज़ को सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा था।
बता दें कि पार्टी में तारा सुतारिया और आदर जैन एक ही गाड़ी में साथ पहुंचे। तारा सुतारिया रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के छोटे बेटे आदर जैन को डेट कर रही हैं। खबरे है कि जल्द ये दोनों भी शादी के बंधन में बंध सकते हैं। दरअसल, अभिनेत्री तारा सुतारिया और आदर जैन बॉलीवुड की उन जोड़ियों में से हैं, जिन्हें खूब पंसद किया जाता है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी में भी दोनों सितारे एक साथ दिखाई दिए।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने वास्तु अपार्टमेंट में ही 14 अप्रैल को शादी की थी। इस शादी में केवल फैमिली और कुछ करीबियों को ही बुलाया गया था। अब आलिया-रणबीर ने वेडिंग रिसेप्शन रखा जिसमें बॉलिवुड के तमाम सेलेब्स को न्यौता भेजा। आलिया-रणबीर के रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान, गौरी खान, करिश्मा कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और करण जौहर समेत तमाम सेलेब्स पहुंचे।
Leave a Reply
View Comments