अयोध्या का दुल्हा बना चर्चा का विषय, ऊपर कोट नीचे सिर्फ अंडरवियर

अयोध्या नगर में एक अनोखा दूल्हा चर्चा का विषय बना हुआ है। युवक ने सिर पर दूल्हे की पगड़ी, गले में माला, टाई व कोट पहना हुआ है जबकि पैंट की जगह सिर्फ अंडरवियर पहनी है।

My Bharat News - Article

बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी साथ नहीं रहती इसलिए वह इस तरह नगर में घूम रहा है। युवक की पहचान बंसी लाल यादव पुत्र साधू यादव निवासी सेनपुर अंबेडकर नगर के रूप में हुई है।

युवक अपनी पीठ पर पत्नी के छोड़ जाने का पोस्टर भी लगाए हुए हैं। कुछ लोगों का कहना है युवक का मकसद फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो डालकर पैसा कमाना है।

बहरहाल युवक अपने हुलिया के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो रहा है।