अमेठी– जायस तहसील में कार्यरत एक राजस्व निरीक्षक का शव रविवार को उनके पैतृक गांव स्थित मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मामले का खुलासा देर शाम हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जायस थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी रामसागर तिलोई तहसील में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत थे। एक माह पूर्व उनकी प्रोन्नति राजस्व निरीक्षक के पद पर हुई। प्रोन्नति के बाद उन्हें अमेठी तहसील में नियुक्ति मिली थी। उनकी पत्नी गीता देवी दो पुत्र एवं दो पुत्री के साथ रायबरेली में रहती हैं। तिलोई में तैनाती के दौरान रामसागर रायबरेली से ही तहसील आते-जाते थे। लेकिन प्रोन्नति के बाद अमेठी में नियुक्ति मिलने की वजह से अपने घर जायस कोतवाली अंतर्गत कासिमपुर गांव में रुकते थे।
रात्रि निवास व भोजन अपनी ससुराल जायस कस्बे के मोहल्ला चौधराना में करते थे। रविवार सुबह वह अपनी ससुराल से अमेठी जाने के लिए निकले थे। लेकिन वहां जाने के बजाए वे कासिमपुर गांव में अपने घर में रुक गए। मृतक के बड़े पुत्र सौरभ ने अपने पिता से दिन में कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं उठा।
तब बेटे ने मामा राजेश सोनकर को फोन करके सारी स्थिति से अवगत कराते हुए अमेठी तहसील में कार्यरत अपने पिता के सहकर्मी राजस्व निरीक्षक से बात की। उन लोगों ने बताया कि वे यहां नही आए हैं। न हम लोगों से कोई बात हुई है। देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे मृतक का साला राजेश सोनकर कासिमपुर गया तो उसने देखा कि उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। कमरे के अंदर झांक कर देखा तो गमछे के सहारे पंखे से शव लटकता दिखाई पड़ा।
यह देख कर उसके होश उड़ गए। पड़ोसियों ने बताया की बाइक सुबह से ही घर के बाहर खड़ी है। मृतक के साले ने पुलिस तथा अपनी बहन को सूचना दी। कानूनगो की मौत की खबर से कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पाकर एसडीएम तिलोई फाल्गुनी सिंह, सीओ डॉ. अजय सिंह कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिवारीजनों से बात की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिवारजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृत राजस्व निरीक्षक के बड़े पुत्र सौरभ ने बताया कि मेरे पिता की जबसे अमेठी में तैनाती हुई थी तब से वे परेशान चल रहे थे। हम लोगों से बताते थे कि लेखपालों द्वारा दबाव बनाकर उल्टी सीधी फाइलों में हस्ताक्षर करा लिए जाते हैं। अब मैं बर्खास्त हो जाऊंगा। इसी वजह से मेरे पिता पिछले कुछ दिनों से अवसाद में रहते थे।
Leave a Reply
View Comments