अमृतसर के गोल्डन टेंपल के दरबार साहब की तलवार उठाने घुसा युवक, भीड़ ने पीट-पीटकर ली जान

My Bharat News - Article टेंपल

किसी धर्म से जुड़े लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का परिणाम उसकी मौत हो सकती है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ देश के भीतर कई बार ऐसी घटनाएं देखी गई कि जब कोई अन्य धर्म से जुड़ा शख्स किसी खास धर्म को लेकर अभद्र टिप्पड़ी करता या फिर धर्म से जुड़े पवित्र ग्रंथों का मजाक उड़ाता है. तो उसका परिणाम अच्छा नहीं होता ऐसा ही कुछ बीते दिन सिखों के सबसे पवित्र स्थल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुआ जहां यूपी के रहने वाले एक युवक ने स्वर्ण मंदिर में घुसकर गुरू ग्रंथ साहिब का अपमान करने की कोशिश की और वहां रखी श्री साहिब कृपाण उठा ली थी इसके बाद लोगों ने उसको पकड़कर इतना मारा कि उस शख्स की मौत हो गई.

इस घटना के बाद स्वर्ण मंदिर में माहौल काफी ज्यादा गर्मा गया है गुस्साए सिख समुदाय के लोगों ने शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय के बाहर धरना देना शुरू कर दिया. गुस्साई भीड़ के सदस्यों का कहना है कि पिटाई से मारे गए शख्स की बॉडी को दिखाया जाए और शव को बिना उनकी अनुमति के पुलिस को न सौंपा जाए. वहीं इस पूरे वाकये पर अमृतसर के डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल का कहना है कि युवक के शव को सिविल अस्पताल भेजा गया है जहां उसका पोस्टमार्टम कराके रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

आपको बता दें कि, मंदिर के भीतर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मंदिर के भीतर दर्शन करने के लिए लाइन में लगे वालों में ये शख्स भी शामिल था इसके आगे एक सिख युवक दर्शन करने की अपनी बारी का इंतजार कर रहा था और जैसे ही ये शख्स माथा टेकने के लिए झुका तो उसके पीछे खड़ा शख्स उसके उठने का इंतजार करता रहा इतने में वो शख्स अचानक ही उठा वहां लगी ग्रिल को लांघकर अंदर कूद गया. उसने श्री ग्रंथ साहिब के आगे रखी कृपाम उठा ली जिस पर लोगों में गुस्सा पैदा हो गया और उसकी वहीं पर पिटाई करना शुरू कर दिया और पिटाई से घायल हुए शख्स की आखिरकार मौत हो गई.

अमृतसर में शख्स की पिटाई से हुई हत्या के मामले पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दुख जताया और ट्वीट कर लिखा, गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और घृणित कोशिश की मैं कड़ी निंदा करता हूं, मैंने एसजीपीसी के अध्यक्ष को फ़ोन कर आश्वस्त किया है कि इस मामले में सरकार पूरी तरह साथ खड़ी है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, आज श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी की घटना बेहद दुखदायी है, सब लोग सदमे में हैं, ये बहुत बड़ी साज़िश हो सकती है, दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिले.

फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है स्वर्ण मंदिर परिसर में बाहर से लेकर अंदर तक कई CCTV कैमरे लगे हैं, पुलिस एक-एक कैमरे की फुटेज चेक कर रही है ताकि पता चल सके कि युवक अकेला था या उसके साथ कोई और भी था. अगर फुटेज में इसके साथ कोई और शख्स नजर आया तो उसे भी ढूंढा जाएगा. रिपोर्ट- अंकुर शर्मा