लखनऊ– योगी सरकार लगातार माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है। माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।
जिलाधिकारी के आदेश पर बसपा सांसद की लखनऊ में 8 करोड से ज्यादा की बैनामी संपत्ति कुर्क की गई है। यह संपत्ति लखनऊ के डालीबाग क्षेत्र में है। जिसमें एक प्लाट अफजाल अंसारी की मां और दूसरा पत्नी के नाम खरीदा था।
गाजीपुर जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को जिला प्रशासन पुलिस फोर्स के साथ लखनऊ के डालीबाग क्षेत्र में पहुंची। जिसके बाद मुनादी करते हुए अफजाल की पत्नी और मां के नाम से दर्ज दो प्लाट को कुर्क किया गया। इस संपत्ति की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये आंकी गई है. बता दें कि ये जमीन अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से रजिस्टर हुई थी। यह कार्रवाई उत्तर-प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14(1) के तहत की गई है।
Leave a Reply
View Comments