फेमस फैशन शो लैक्मे फैशन वीक में फिल्मी सितारों का खूब जलवा देखने को मिला। इस बार स्टारकिडस ने सभी को पीछे छोड़ते हुए अपने हुस्न की बिजलियां गिराई। शनाया कपूर और जाहन्वी कपूर के बाद अनन्या पांडे ने भी रैंप पर उतरकर अपनी खूबसूरती का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

FDCI x लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले की शो स्टॉपर बनी अनन्या ने रैंप वॉक कर पूरी लाइमलाइट लूट ली। उन्होंने डिजाइनर Falguni Shane Peacock के डिजाइन को शोकेस किया।
शोस्टॉपर अनन्या पांडेय लग रहीं थी बेहद खूबसूरत
शोस्टॉपर अनन्या ने गुलाबी और बैंगनी रंग की एक झिलमिलाती मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह एक डॉल की तरह लग रही थी। वो इस ड्रेस में इतती प्यारी लग रही थी कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था।

मेकअप था एकदम हटके
मेकअप की बात करें तो मिस पांडे ने बालों को खुला रखा था। पिंक लिपस्टिक और ड्रेस के साथ मैचिंग आईशैडो से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। यह कहना गलत नहीं होगा कि अनन्या ने रैंप पर अपने हुस्न से आग लगा दी।
रैंप पर अनन्या की खूबसूरती देखते ही बन रही थी, ड्रेस का कलर-कोर्डिनेशन उन पर एकदम खिलकर आ रहा था।

लैक्मे फैशन वीक में अब तक मीरा राजपूत, सिद्धांत चतुर्वेदी, सोहा अली खान सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे।
Leave a Reply
View Comments