नॉर्थ ईस्टर राज्योंउ को आमतौर पर हम खूबसूरत नेचर, कल्चईरल हेरिटेज और शांति प्रिय जगहों के लिए जानते हैं, लेकिन पिछले कई सालों में यहां का एडवेंचर टूरिज्मर भी काफी मशहूर हो रहा है. यहां भारी संख्याा में ऐसे टूरिस्टन पहुंच रहे हैं, तो एडवेंचर के शौकीन हैं और तरह-तरह के रोमांचक गतिविधियों को एक्स पीरिएंस करना चाहते हैं. नॉर्थ ईस्टच टूरिज्मम पैकेज में कई ऐसे एडवेंचरस ईवेंट को शामिल किया गया है, जिसका मजा आप भी ले सकते हैं. यहां आकर आप हिमालय के पीक पर ट्रैकिंग कर सकते हैं, वहीं विशाल गहरे जंगल, पथरीली नदियों और दूध से बहते झरने आदि के बीच घंटों समय गुजार सकते हैं. आप भी एडवेंचर के शौकीन हैं, तो नॉर्थ ईस्टह राज्यों का प्लािन बनाएं और एडवेंचर के साथ यात्रा को एन्जॉ य करें.
नॉर्थ ईस्टड इंडिया के बेस्ट एडवेंचरस टूरिज्मी
ट्रेकिंग
ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए ये जगह जन्नॉत से कम नही है. आप यहां मेघालय से होते हुए हिमाचल प्रदेश और अंत में नागालैंड में प्रवेश करें. इस रूट में आपको कई क्रिस्ट ल क्लियर नदी, झील, जंगल, पहाड़, ब्रिज आदि मिलेंगे और आप थ्रिल महसूस करेंगे.
पैराग्लाइडिंग
यहां के रेमोट लैंडस्केशप के ऊपर पैराग्लामइडिंग करना वाकई कमाल का अनुभव सैलानियों के लिए होता है. इसके लिए आप गंगटोक, सिक्किम जरूर जाएं. यहां से आप कंचनजंघा रेंज को अपनी आंखों से देख सकते हैं, जो वाकई कमाल का है.
स्कीैइंग
अगर आप स्कीोइंग ट्राई करना चाहते हैं, तो तवांग अरुणाचल प्रदेश का पेन कांग्टेंकग बेस्टे इंफ्रास्ट्रकक्चर वाली जगहों में से एक गिना जाता है. इसके अलावा सिक्किम का फुनी वैली भी स्कीलइंग के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है.
जंगल सफारी
नेचुरल लैंड स्के प और वाइल्डअ लाइफ सेंचुरी के लिए इंडिया के बेस्ट जगहों में से एक है कांजीरंगा नेशनल पार्क. यहां आप जंगल सफारी कर सकते हैं और काफी करीब से नेचर को महसूस कर सकते हैं.
वाटर राफ्टिंग
वैसे तो राफ्टिंग के लिए लगभग सभी लोग ऋषिकेश या हिमाचल प्रदेश जैसी जगहों पर पहुंचते हैं, लेकिन इस बार आप वाइट वाटर राफ्टिंग के लिए नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में पहुंचे. असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित मानस और जिया भराली भारत के बेस्टं वाटर राफ्टिंग के लिए जाना जाता है.
Leave a Reply
View Comments