अखिलेश यादव ने किया सरदार पटेल को ‘नमन’, सपा के विजय रथ पर लगी तस्वीर

My Bharat News - Article 3881ae1c70120408ab6627d852c19cc5 original

उत्तर प्रदेश की सियासत में इस वक्त सबसे ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है । एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार होने की बात करती है। वहीं सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार ने भी सभी के विकास के वादे किए हैं।

आपको बतादें की मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोंक रहे मुलायम सिंह यादव के सुपुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब विजय रथ पर सवार होकर निकले तो सभी हैरान हो गए। हैरानी की वजह ये थी की इस बार उनके विजय रथ पर सरदार पटेल की तस्वीर थी। विशेषज्ञों ने इस तस्वीर को देखकर कई तरह के अनुमान लगाए हैं। यूपी में जहां एक ओर भाजपा हिंदुत्व और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। वहीं समाजवादी पार्टी सूबे में राष्ट्रीय लोक दल रालोद के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी है। 

My Bharat News - Article vijay yatra 1634019841

सबसे बड़ी बात तो ये है की जो पार्टी अबतक लोहिया की समाजवाादी विचार धारा रखती थी उसी पार्टी के विजय रथ पर इस बार देश के महात्मन की तस्वीरें देखने को मिल रही है । जिनमें बाबा साहेब आंबेडकर से लेकर सरदार पटेल भी शामिल हैं। सरदार पटेल की विचारधारा को वैसे तो भाजपा धार दे रही है। लेकिन इस बार अखिलेश यादव के विजय रथ पर पटेल की तस्वीर कुछ अलग ही संकेत दे रही है। समाजवादी पार्टी सूबे में नौजवानों को रोजगार, समाजवादी पेंशन के साथ-साथ किसानों के गन्ना भुगतान और सिंचाई के बिल को माफ करने की बात कर रही है।