उत्तर प्रदेश की सियासत में इस वक्त सबसे ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है । एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार होने की बात करती है। वहीं सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार ने भी सभी के विकास के वादे किए हैं।
आपको बतादें की मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोंक रहे मुलायम सिंह यादव के सुपुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब विजय रथ पर सवार होकर निकले तो सभी हैरान हो गए। हैरानी की वजह ये थी की इस बार उनके विजय रथ पर सरदार पटेल की तस्वीर थी। विशेषज्ञों ने इस तस्वीर को देखकर कई तरह के अनुमान लगाए हैं। यूपी में जहां एक ओर भाजपा हिंदुत्व और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। वहीं समाजवादी पार्टी सूबे में राष्ट्रीय लोक दल रालोद के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी है।

सबसे बड़ी बात तो ये है की जो पार्टी अबतक लोहिया की समाजवाादी विचार धारा रखती थी उसी पार्टी के विजय रथ पर इस बार देश के महात्मन की तस्वीरें देखने को मिल रही है । जिनमें बाबा साहेब आंबेडकर से लेकर सरदार पटेल भी शामिल हैं। सरदार पटेल की विचारधारा को वैसे तो भाजपा धार दे रही है। लेकिन इस बार अखिलेश यादव के विजय रथ पर पटेल की तस्वीर कुछ अलग ही संकेत दे रही है। समाजवादी पार्टी सूबे में नौजवानों को रोजगार, समाजवादी पेंशन के साथ-साथ किसानों के गन्ना भुगतान और सिंचाई के बिल को माफ करने की बात कर रही है।
Leave a Reply
View Comments