मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का पान मसाला विवाद इन दिनों हर ओर छाया हुआ है। इस विवाद की वजह से ही अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले माफी भी मांगी है। लेकिन इसी बीच अब इस विवाद को लेकर अजय देवगन ने भी रिएक्शन दिया है। दरअसल विमल पान मसाला की ऐड को प्रोमोट करने के लिए अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ अक्षय कुमार को भी साइन किया गया था। इस ऐड में खिलाड़ी कुमार को देखने के बाद उनके फैंस भड़क उठे। अक्षय कुमार के फैंस इस बात से काफी नाराज़ हैं कि उन्होंने पैसों के सामने अपने फैंस की चिंता किए बिना अपने घुटने टेक दिए।

इस एड में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन भी हैं, जो कि इन दिनों अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ का प्रमोशन करने में काफी व्यस्त हैं। ऐसे में प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब अजय देवगन ने अक्षय कुमार पान मसाला विवाद पर बात की और कहा कि यह किसी की पर्सनल च्वाइस है कि वो किस तरह के ऐड करना चाहता है। इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि सबके पास खुद का दिमाग होता है और सबको पता होता है कि क्या सही है और क्या गलत। अजय देवगन की मानें तो, ‘कुछ ऐसे प्रोडक्ट होते हैं, जो लोगों पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं और कुछ नहीं डालते हैं। मैं यह किसी का नाम लिए बिना कह रहा हूं क्योंकि मैं किसी को प्रमोट नहीं करना चाहता हूँ। मैं इलायची का एड करता हूं। मुझे लगता है कि अगर कोई चीज इतनी खराब है तो उसे बेचने की ही इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।’
वैसे हम आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने बीते दिन ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके अपने फैंस से पान मसाला विवाद पर माफी मांगी है। माफी मांगने के साथ अक्षय ने ये भी कहा है कि वो इस ऐड से कमाए हुए पैसों को दान कर देंगे और आगे कभी भी ऐसे ऐड नहीं किया करेंगे। ऐसे में अजय देवगन का ऐसा रिएक्शन आने से फैंस पर क्या असर पड़ेगा, ये देखने वाली बात होगी।
Leave a Reply
View Comments